September 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

द्वाराहाट पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत की कार्यवाही, किया एक वाहन सीज

पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत दिनांक-18.04.2022 को वाहन चैकिंग के दौरान चौखुटिया रोड पैट्रोल पम्प के पास उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन द्वारा वाहन संख्या UKO6KA-0086 मो0सा0 को रोककर चैक किया गया जिसे चालक नीरज भट्ट निवासी ग्राम पान चित्रेश्वर अल्मोड़ा चलाता हुआ पाया गया, चालक व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के पास हेलमेट नहीं था तथा चालक के पास वाहन के वैध कागजात / डीएल नहीं पाये गये चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत करते हुए वाहन को सीज किया गया।

वाहन सीज-

उपरोक्त के अलावा थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लघन करने वाले 11 अन्य वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया गया है।

error: Content is protected !!