3,223 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। अल्मोड़ा निवासी दिनेश गोयल के बड़े भाई भारत गोयल का 16 तारीख को 68 साल की उम्र में दिल्ली मे निधन हो गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। वह पिछले 6 दिनों से कोमा मे थे।
नन्दादेवी मंदिर कमेटी व धारानौला रामलीला कमेटी ने दी श्रद्धांजलि-
भारत गोयल अल्मोड़ा रामलीला के बहुत उमदा कलाकार थे। 80 के दशक मे स्वर्गीय शमशेर व भारत गोयल अल्मोड़ा रामलीला मे कैकेई- सूर्पनखा का शानदार अभिनय करते थे। अल्मोड़ा की हर रामलीला मे उनकी तूती बोलती थी। भारत गोयल को उनके आकस्मिक निधन पर नन्दादेवी मंदिर कमेटी व धारानौला रामलीला कमेटी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
यह लोग रहे शामिल-
शोक प्रकट करने वालों में मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, किशन गुरुरानी, ललित पंत, हरीश बिष्ट, तारा जोशी, मुन्ना वर्मा, नवीन वर्मा, अर्जुन बिष्ट, दीपक जोशी, दीपक गुरूरानी, हेम पांडे, ह्रितिक पांडे, राजेंद्र पांडे आदि रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित