June 8, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा रामलीला के बहुत उमदा कलाकार भारत गोयल का निधन

 3,223 total views,  2 views today

अल्मोड़ा से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। अल्मोड़ा निवासी दिनेश गोयल के बड़े भाई भारत गोयल का 16 तारीख को 68 साल की उम्र में दिल्ली मे निधन हो गया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। वह पिछले 6 दिनों से कोमा मे थे।

नन्दादेवी मंदिर कमेटी व धारानौला रामलीला कमेटी ने दी श्रद्धांजलि-

भारत गोयल अल्मोड़ा रामलीला के बहुत उमदा कलाकार थे। 80 के दशक मे स्वर्गीय शमशेर व भारत गोयल अल्मोड़ा रामलीला मे कैकेई- सूर्पनखा का शानदार अभिनय करते थे। अल्मोड़ा की हर रामलीला मे उनकी तूती बोलती थी। भारत गोयल को उनके आकस्मिक निधन पर नन्दादेवी मंदिर कमेटी व धारानौला रामलीला कमेटी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह लोग रहे शामिल-

शोक प्रकट करने वालों में मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, किशन गुरुरानी, ललित पंत, हरीश बिष्ट, तारा जोशी, मुन्ना वर्मा, नवीन वर्मा, अर्जुन बिष्ट, दीपक जोशी, दीपक गुरूरानी, हेम पांडे, ह्रितिक पांडे, राजेंद्र पांडे आदि रहे।