अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में दर्शन के लिए आये भाजपा सांसद ने दी गालियां, पढ़िए पूरी खबर..

अल्मोड़ा : जागेश्वर में आकर भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोगों को गालियां दीं। जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगों में इस बात को लेकर नराजगी प्रकट की है ।

यह था मामला

जागेश्वर धाम के कपाट रोजाना शाम छह बजे संध्याकालीन आरती के बाद बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद कपाट अगले दिन सुबह खुलते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार को शाम करीब छह बजे बरेली के आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने कुछ समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे ।
कपाट बंद होने की तैयारी होता देख वह भड़क गए और मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोगों से भाजपा सांसद का रुतबा दिखाते हुए  कपाट खोलने की बात कही। मंदिर प्रबंधक समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो सांसद ने भगवान भट्ट के साथ  हाथापाई शुरू कर दी और गालियां देनी शुरू कर दी ।  धक्का-मुक्की करने और शोर-शराबा से वहां पर पर भारी भीड़ जमा हो गई और उनकी यह हरकत का विरोध करने लगी तो  सांसद धर्मेंद्र वहां से लौट गए।

डीएम को अवगत कराया गया

मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट और स्टाफ ने इसकी जानकारी भनोली की एसडीएम मोनिका को दी। एसडीएम मोनिका ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसका ब्योरा मंगाया जा रहा है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया को भी अवगत करा दिया गया है।


सांसद के मीडिया प्रभारी ने दी सफाई

वहीँ सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी का कहना है कि सांसद दर्शन करने गए थे। वहां भक्तों से एक हजार रुपये की वसूली दर्शन कराने के नाम पर हो रही थी। सांसद से भी पैसे मांगे गए तो उन्होंने मना कर दिया। वह दर्शन करने के लिए आगे बढ़ गए। इस पर मंदिर के प्रबंधक ने गाली देना शुरू कर दिया। इसी पर उन्होंने पलटकर जवाब दिया।