बुधवार को जिलाधिकारी कार्यलय मे कर्मचारीयों ने रेडक्रॉस के तत्वाधान मे रक्तदान किया। जिसमें कुल 9 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया । सी डी ओ नवनीत पांडे द्वारा भी रक्तदान किया गया । और
कर्मचारियों द्वारा रेडक्रॉस की सदस्यता भी ली गई ।
बैठक में लिए गए ये निर्णय
बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे रेड क्रॉस की एक बैठक भी आयोजित की गई । जिसमें टाटा फाउंडेशन द्वारा एक एंबुलेंस देने के बारे मे वार्ता हुई । जिसके लिए उनका धन्यवाद दिया गया । 8 तारीख को रेडक्रॉस दिवस को मनाने के बारे मे विचार विमर्श हुआ तथा beevhin chetro के लोगों को अल्मोड़ा के लिए दिए गए योगदान के लिए पुरष्कृत करने का निर्णय लिया साथ ही रंगा- रंग कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डी एम वंदना सिंह, मनोज सनवाल, सी डी ओ नवनीत पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, आनंद बगढ़वाल, डॉ शाही, डॉ जे सी दुर्गापाल, डॉ डेनिएल, किशन गुरुरानी, बी एस मनकोटी, त्रिलोचन जोशी, सभासद अमित साह (मोनू), आशीष वर्मा, प्रशांत जोशी, मनी नमन,
डीएम के निजी सचिव आदि उपस्थित रहे ।