अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं जारी है। जिसमे आज शनिवार को इंटरमीडिएट की राजनीति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय और हाईस्कूल की संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित हुई।
परीक्षा का आयोजन
जिसमें 7040 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की राजनीति विज्ञान में 4110 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 4055 ने परीक्षा दी और 35 परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्र में 20 में से 19 व कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय में सभी 19 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, हाईस्कूल संस्कृत में 2965 में से 2927 ने परीक्षा दी।