3,970 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां धारानौला से नीचे सिकुड़ा बैंड वाली रोड पर आज दोपहर 2 बजे के आसपास पहाड़ी से भारी बोल्डर रोड में गिर गया।
यातायात हुआ बाधित-
जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। मार्ग पर वाहन भी फंसे हैं। वही जेसीबी की गाड़ी भी आ गई है, जिसके बाद से जेसीबी और लोग बोल्डर को हटाने में जुटे हैं। अचानक पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया। उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं होने से बड़ा हादसा बच गया।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)