अल्मोड़ा ब्रेकिंग: सिकुड़ा- चितई वाली रोड पर गिरा भारी भरकम बोल्डर, यातायात बाधित


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां धारानौला से नीचे सिकुड़ा बैंड वाली रोड पर आज दोपहर 2 बजे के आसपास पहाड़ी से भारी बोल्डर रोड में गिर गया।

यातायात हुआ बाधित-

जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। मार्ग पर वाहन भी फंसे हैं। वही जेसीबी की गाड़ी भी आ गई है, जिसके बाद से जेसीबी और लोग बोल्डर को हटाने में जुटे हैं। अचानक पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया। उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं होने से बड़ा हादसा बच गया।