अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौसली के पास आज दोपहर को एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस पलटने से यात्रियों में मची चीख पुकार
जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम (डीसीआर) द्वारा अवगत कराया गया है कि चौसली के पास एक केएमओयू की बस रोड मे पलट गई। जिसमें कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त घटना में एम्बुलेंस एवं पुलिस विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जिसमें कुछ घायलों को सुयालबाड़ी अस्पताल व कुछ घायलों को अल्मोड़ा रेफर किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी और डीएम मौक़े पर पहुंचे हैं। विस्तृत सूचना प्रथक से प्रेषित की जाएगी।