अल्मोड़ा ब्रेकिंग: महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप

यहां जंगल में संदिग्ध अवस्था में  महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि महिला लकड़ी लेने रोजाना जंगल जाया करती थी । और कल शुक्रवार को ये बड़ा हादसा हो गया ।

आज सुबह शव बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका श्रीमती परी देवी पत्नी स्व० केशव दत्त, उम्र लगभग 65 वर्ष, ग्राम- झड़गांव , पोस्ट- टुकरा, तहसील – सल्ट, जिला- अल्मोड़ा का आज सुबह शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । मृतका बीते शुक्रवार को जंगल में लकड़ी लेने गयी थी । और शाम तक वह वापस नही आयी । तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और जब वन विभाग की टीम ने खोजबीन की तो आज सुबह 10 बजे महिला का शव बरामद हुआ है ।

रिपोर्ट के बाद ही स्थिति  होगी स्पष्ट

फिलहाल महिला को किस जानवर ने अपना शिकार बनाया है । इस बात की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी । डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से  महिला की मौत बाघ के द्वारा की गयी है  । जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी ।