2,840 total views, 6 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जेल में रंगदारी मामले में एक बड़ा और नया मोड़ सामने आया है।
दो लाख रूपये वसूलने का आरोप-
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जेल में बंद कैदी ने कुख्यात अपराधी कलीम और महिपाल पर डरा धमकार परिजनों व दोस्तों से दो लाख रूपये वसूलने का आरोप लगाया हैं। जेल अल्मोड़ा में बंद अपराधी अंकित बिष्ट ने बताया कि वह 21 नवंबर 2020 में एनडीपीएस के एक मामले में अल्मोड़ा जेल भेजा गया था। जहां महिपाल और कलीम नामक एक कैदी ने उसे डरा धमकाकर उससे रूपयों की मांग की। मोबाइल फोन देकर पिता को फोन कर दो लाख रुपये मांगने को कहा। जिसके बाद उसे जेल में सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अपराधी अंकित ने बताया कि उसके पिता ने उसके एक मित्र के हाथ डेढ़ लाख की रकम भीमताल भिजवाए। जहां उसने रकम किसी एक व्यक्ति को दिए। शेष पचास हजार रुपये अंकित के दोस्तों ने आपस में जुटा कर उस अंजान व्यक्ति के खाते में डलवाए थे।
जांच की शुरू-
इस मामले में कैदी की ओर से अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी गई है। इधर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा