अल्मोड़ा: 30 सितंबर तक सभी लगाएं कोरोना से बचाव की तीसरी डोज- सीएमओ

अल्मोड़ा जिले में आगामी 30 सितंबर तक ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए तीसरी डोज नि:शुल्क लगाई जाएगी।

वंचित लोग जल्द से जल्द लगाएं कोरोना का टीका

सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने तीसरी डोज 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के तहत आगामी 30 सितंबर तक ही नि:शुल्क टीके की सुविधा लोगों को मिलेगी। उन्होंने वंचित लोगों से जल्द से जल्द अपने नजदीकि टीकाकरण केंद्र में तीसरी डोज लगाने की अपील की है।