अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेश अनुसार बीते कल सोमवार दिनांक 11/11/2024 को शिविर का आयोजन किया गया।
दी यह जानकारी
जानकारी के अनुसार सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में शिविर आयोजित हुआ। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के कार्यों के बारे मे लोगों बताया गया कि लोगों को POSH एक्ट, बाल श्रम (मानसिक रूप से बीमार व मानसिक विकलांगों हेतु कानूनी सेवा योजना) 2015, मानसिक रूप से बीमार व विकलांगों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, साइबर क्राइम,मौलिक अधिकार, शिक्षा के अधिकार, बहुउद्देशीय शिविर के बारे में , लोगों के अधिकार, लैंगिक समानता,महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की भागीदारी, महिलाओं के अधिकार, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर,15100, के बारे मे भी जागरूक किया गया आगामी लोक अदालत के पंपलेट वितरित किए गए। जिसमे 50 लोगों को शिविर में जागरूक किया गया।