अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सोनी बिनसर में जल्द ही लोगों को पक्षियों की प्यारी सी चहचहाहट सुनाई देगी।
खुलेगा यह सेंटर
जानकारी के अनुसार यहां जल्द बर्ड्स इंटरप्रिटेशन सेंटर खुलेगा। इसके लिए वन विभाग सोनी बिनसर में बर्ड्स इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने की तैयारी में है। इसके लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत वन विभाग रानीखेत के सोनी बिनसर में बर्ड्स इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने जा रहा है।
ल्मोड़ा। रानीखेत के सोनी बिनसर में जल्द ही लोग पक्षियों की चहचहाहट सुनेंगे। इसके साथ ही उन्हें पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण की भी जानकारी मिलेगी। इसके लिए वन विभाग सोनी बिनसर में बर्ड्स इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने जा रहा है। बर्ड्स इंटरप्रिटेशन सेंटर खोलने के लिए वन विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस पर कार्य शुरू होगा।
जल्द शुरू होगा कार्य
जिसके बाद लोगों को इस सेंटर में जिले में पाई जाने वाली सभी पक्षियों की प्रजातियों की जानकारी मिलेगी। साथ ही फोटो और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पक्षियों के चित्र व वीडियोज दिखाए जाएंगे। इसमें पक्षियों के रहन-सहन, व्यवहार, महत्व, संरक्षण आदि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आवाज भी सुनाई देगी।