March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान में दूरस्थ क्षेत्रों में लगाया गया शिविर

देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा है। जिसमें तेजी लाने और सभी को टीका लगाए जाने की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में टीकाकरण अभियान में विभाग की ओर से दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

सल्ट ब्लॉक के सुदूर डडास उनियाल गांव में हुआ वैक़्सीनेशन-

स्वास्थ्य कर्मियों ने बुजुर्गों की समस्या देखते हुए सल्ट ब्लॉक के सुदूर डडास उनियाल गांव में तीन घंटे की खड़ी चढ़ाई पार कर गांव के लोगों का वैक्शीनेशन किया।  जिसमें बुजुर्ग टीकाकरण के लिए नहीं जा पा रहे थे। जिससे दूर क्षेत्रों के लोगों की परेशानी कम हुई।

20 से अधिक बुजुर्गों को लगाया टीका-

जिसमें सल्ट ब्लॉक के टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. मो. इरशाद हुसैन के नेतृत्व में टीकाकरण केंद्र ने गांव में शिविर आयोजित किया। इसमें घरों के आस-पास शिविर लगाया गया और 20 से अधिक बुजुर्गों को टीका लगाया गया।

यह लोग रहे मौजूद-

जिसमें उनके साथ शिक्षा विभाग से धर्मेंद्र कुमार, सुधा आर्या समेत डॉ. महेंद्र कुमार, लक्ष्मी, चंपा बलोदी, अनुज आदि मौजूद रहे।