June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए 5 अगस्त को किया जाएगा शिविर का आयोजन- डीएम

 4,224 total views,  6 views today


आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र सिंह विकास खण्ड हवालबाग द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड हवालबाग के अन्तर्गत कई ग्राम पंचायतों में मानसिक रूप से कमजोर या मानसिक दिव्यांग व्यक्ति है, जो कोई भी कार्य करने में सक्षम नहीं है व समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जा रही विकलांग पेंशन की पात्रता में आते है। लम्बे समय से अल्मोड़ा में किसी न्यूरो सर्जन की नियुक्ति न होने के कारण ऐसे लाभार्थियों का विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है।

05 अगस्त को विंकलागता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु एक शिविर का होगा आयोजन-

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनॉंक 05 अगस्त, 2021 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में स्थित सभागार में मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के विंकलागता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर हेतु डा0 रंजन तिवारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को शिविर हेतु समस्त यथा आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये है।