अल्मोड़ा: एमएड प्रवेश परीक्षा के प्रमाण पत्रों के सत्यापन से वंचित रह चुके अभ्यार्थी अब 29 नवंबर तक करवा सकेंगे सत्यापन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के  परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमएड प्रवेश परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाया जा चुका है। माननीय कुलपति जी के आदेशानुसार प्रमाण पत्र सत्यापन में छूट गए अभ्यर्थियों  के हित में प्रमाण पत्र सत्यापन एक अंतिम आयोजन दिनांक 29 नवम्बर,2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में किया जाएगा।

भुगतान सत्यापन केंद्र में किया जाएगा

प्रमाण पत्र सत्यापन करवाने के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रमाण पत्र सत्यापन से पूर्व उनके द्वारा शुल्क 500 कॉउंसलिंग फीस का भुगतान सत्यापन केंद्र में किया जाएगा।