सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएच०डी० प्रवेश परीक्षा – 2021 का परिणाम घोषित किया जा चुका है जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.ssju.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में सफल कला संकाय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 23.02.2022 को, विज्ञान संकाय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 24.02.2022 तथा शिक्षा संकाय, दृश्यकला संकाय, विधि संकाय एवं वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 25.022022 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में संबंधित संकायों / विभाग में समपन्न होगा।
नेट जे०आर०एफ० परीक्षा उत्तीर्ण अभियर्थी भी देंगे साक्षात्कार
नेट जे०आर०एफ० परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों / परिसरों में कार्यरत नियमित शिक्षकों जिनके द्वारा पीएच०डी० प्रवेश हेतु आवेदन किया गया हो, को भी साक्षात्कार में अर्हता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग करना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।
साक्षात्कार से पूर्व शुल्क नकद जमा कर रसीद प्राप्त करनी होगी
साक्षात्कार से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को रू0 300 /- शुल्क नकद जमा कर रसीद प्राप्त करनी होगा। कला, विज्ञान एवं दृश्यकला संकाय के अभ्यर्थियों का शुल्क चित्रकला विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा तथा विधि, शिक्षा एवं वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थियों का शुल्क विधि विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा में जमा किया जायेगा।