अल्मोड़ा: छावनी परिषद हुआ सख्त, की अपील, कर दाता टैक्स जमा करने के साथ लें शिविर का लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में करों के भुगतान को लेकर छावनी परिषद सख्त हो गई है।

शिविर का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला की तरफ से विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें बताया है कि आज 29 फरवरी को शिव मंदिर के समीप रानीखेत, पांच मार्च को गांधी चौक, 11 मार्च को छावनी प्राथमिक विद्यालय मॉलरोड, 13 मार्च को छावनी प्राथमिक विद्यालय चौबटिया, 15 मार्च को गांधी पार्क, 19 मार्च को इंटर कॉलेज जरूरी बाजार में दिन में दो बजे से चार बजे तक शिविर लगेंगे।

करदाता जमा करें टैक्स

जिस पर अपील की है कि करदाता टैक्स जमा करने के साथ ही शिविर का लाभ लें। शिविर में ऑनलाइन भुगतान में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले जिन करदाताओं का अवशेष भुगतान पाया जाएगा तो छावनी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।