1,781 total views, 2 views today
द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में रोजगार के नाम पर हो रहे घोटालों को लेकर युवाओं मे आक्रोश है।
की जमकर नारेबाजी-
जिस पर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर शनिवार को द्वाराहाट से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवाओं के साथ जनाक्रोश रैली निकाली। जो रानीखेत रोड घटगाड़ से द्वाराहाट मुख्य चौराहे तक नगाड़े, निशानों और गाजे बाजे के साथ रैली भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंची।
की यह मांग-
जिसमें वक्ताओं ने राज्य बनने के बाद से हुए सभी घोटालों की जांच करने की मांग उठाई और कहा कि काबिल युवाओं के हित प्रभावित हो रहे हैं और प्रदेश सरकार सीबीआई जांच से बचती नजर आ रही है। वहीं युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगारों के भविष्य की रक्षा और भर्ती घोटालों की जांच के साथ आरोपियों को सजा की मांग को लेकर द्वाराहाट विधानसभा के युवा और पंचायत प्रतिनिधि सरकार के खिलाफ भविष्य में प्रदर्शन करेंगे।
More Stories
बागेश्वर: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, महिला-बच्ची की निर्मम हत्या, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार