805 total views, 2 views today
प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। बागेश्वर के कपकोट में एक ऑल्टो के खाई में गिरने की खबर सामने आई है । जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल है ।
गडेरा से भराड़ी जा रहा था वाहन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम एक ऑल्टो कपकोट में गडेरा से भराड़ी की तरफ आ रही थी । तभी अचानक वाहन गांव से कुछ दूरी पर ऑल्टो कार UK02 TA 2262 खाई में गिर गई। जिसमें वाहन सवार खीम राम पुत्र गुमान राम निवासी गडेरा की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई । जबकि रमेश राम पुत्र गंगा राम , प्रवीण सिंह पुत्र गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सीएचसी कपकोट भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रवीण सिंह पुत्र गोविंद सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
More Stories
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान