अल्मोड़ा: जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने एक आरोपित पर कार्रवाई की है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी
सोमेश्वर तहसील के शैल निवासी अमन आर्य ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि नंदन सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी शैल,चनोदा ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित आईपीसी 504, 506 के तहत नंदन सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
सीओ ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया
मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला कर रहे हैं। सीओ ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित से बातचीत की और उनके बयान दर्ज किया। सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाएगी की जाएगी । मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।