1,640 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है यहां जिले में युवती को ब्लैकमेल करने के एक मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस ने नैनीताल जिला निवासी युवक नमन साह पर धारा 66 और 67 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ड्रग्स तस्करी के लिए भी किया जा रहा बाध्य
अल्मोड़ा जिला निवासी एक युवती कुछ समय पहले हल्द्वानी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती थी। जहां नैनीताल निवासी नमन साह से उसकी दोस्ती हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि युवक उनकी पुत्री को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। उससे रुपयों की मांग के साथ ड्रग्स सप्लाई को बाध्य किया जा रहा है। मना करने पर युवती के पुराने वीडियो फेसबुक में डाला गया है। जिसके चलती युवती मानसिक उत्पीड़न से गुजर रही है।
परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि परिजनों के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 66 और 67 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
बागेश्वर: क्रिकेट प्रतियोगिता में मयूं की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला
अल्मोड़ा: ‘नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन’ की 39 वीं वर्षगांठ पर होगी गोष्ठी, जनता से की यह अपील