अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निगम के पर्यावरण मित्र के साथ एक युवक द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले पर सफाई कर्मचारियों ने उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग की।
जानें तहरीर में क्या कहा
जानकारी के अनुसार साथ ही प्रदर्शन कर महापौर को ज्ञापन सौंपा। इस मामले में देर शाम कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक व यूट्यूबर बृजु मयाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमे पर्यावरण मित्र महेश कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि एक बाहरी व्यक्ति बृजु मयाल हाईटेक शौचालय पहुंचा। जिसमे शौचालय जाने को लेकर अभद्रता की और विवाद शुरू कर दिया। युवक को जब बताया कि शौचालय में पानी नहीं है 11 बजे पानी आएगा। तब शौचालय शुरू किया जाएगा। इस पर युवक भड़क गया और हाथ पकड़ कर उन्हें बाहर खींचा। साथ ही धक्का मुक्की करने लगा। यह भी आरोप लगाया कि जाती सूचक शब्दों का प्रयोग किया और पर्यावरण मित्रों की तुलना कुत्ते एवं बंदरों से की। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
जांच शुरू
इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है।