अल्मोड़ा: रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई ने चलाया अल्मोड़ा में जागरूकता अभियान

केंद्र सरकार के अधीन किसी भी विभाग में रिश्वतखोरी का मामला सामने आता है, तो इसकी जांच अब सीबीआई करेगी। इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत टीम जगह-जगह भ्रमण कर जनसंपर्क कर रही है।

बुधवार को नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया:

बुधवार को सीबीआई देहरादून की टीम ने अल्मोड़ा नगर के चौघानपाटा, मालरोड, कैंट समेत विभिन्न स्थानों पर लोगों से बातचीत कर जागरूक किया।

किसी भी रिश्वतखोरी के मामले को सीबीआई से संपर्क करने की अपील:

उपनिरीक्षक रंजीत सिंह बिष्ट ने बताया कि लोग बिना डरे अब रिश्वत खोरी की शिकायत सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून से कर सकते है।

शिकायत के लिए नंबर जारी किया:

बताया कि सीबीआई टीम अल्मोड़ा समेत रानीखेत और अन्य स्थानों पर जनसंपर्क करेगी। जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने लोगों को भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए नंबर 9410549158 जारी किया गया है। टीम में सुरेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे।