अल्मोड़ा: शांतिपूर्वक संपन्न हुई सीडीएस और एनडीए की परीक्षा, इतने अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीडीएस और एनडीए की परीक्षा आयोजित हुई।

परीक्षा का आयोजन

जिला मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों में सुबह-शाम तीन पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। जिसमे अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका अल्मोड़ा, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज, सोबन सिंह जीना परिसर समेत अन्य केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 3071 अभ्यर्थियों में से 2171 ने परीक्षा दी, जबकि 900 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें एनडीए की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत 1842 में से 507 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि तीसरी पाली में सीडीएस की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल पंजीकृत 1229 में से 836 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 393 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल अलर्ट मोड पर तैनात रहीं।