अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सचिव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत आज दिनांक 12/10/2024 को अंबेडकर छात्रवास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।
आयोजित हुआ शिविर
जिसमें भावना तिवारी वा संदीप सिंह नयाल ने NALSA के बारे मे बताया। कहा कि जो भी स्कीम आती हैं, वो दिल्ली से आती हैं। उसके बाद ये कार्यक्रम हाईकोर्ट के दिशा अनुसार जगह- जगह नि शुल्क कैंप चलाएं जाते हैं। ये कार्यक्रम कानून सम्बंधी, साइबर क्राइम,नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा आदि कार्यक्रम हर हफ्ते आयोजित होते हैं
रहें उपस्थित
बताया कि अधिक जानकारी के लिए NALSA ट्रोल फ़्री नंबर 151000 में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम में आबेडकर छात्रवास के समस्त छात्र उपस्थित रहें।