अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बीते कल मंगलवार 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
जिलेभर में धूमधाम से मनाई जयंती
इस मौके पर लोगों ने संस्थानों, प्रतिष्ठानों, पुलिस लाइन आदि स्थानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। धारानौला रामलीला मैदान में विश्वकर्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए गए। इसके अलावा क्षनगर के लोअर मालरोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन हुआ। संस्था की सभी कर्मशालाओं समेत मशीन उपकरणों की पूजा की गई साथ ही हवन और शांति पाठ भी आयोजित हुआ।