2,457 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर “मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।
70 लोगों पर 81पुलिस एक्ट में कार्यवाही
दिनाँक 22/09/2022 से 26/09/2022 तक जनपद के समस्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने वाले व होटल ढाबो में शराब पिलाने वाले 70 लोगों पर 81पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई ।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 223 लोगों पर mv act में कार्यवाही कर चार वाहन सीज किए गए।
1,34,700 रू0 का जुर्माना वसूला गया
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 18 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्यवाही की गई, जिसमें 1,34,700 रू0 का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में