आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के वरिष्ठ नेता आशीष जोशी ने पुलिस और प्रशासन द्वारा त्योंहारी सीजन में यातायात नियमों में बदलाव की सराहना की है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए भी कहा है।
यातायात नियमों में बदलाव बहुत ही साहसिक, और सराहनीय कदम
आशीष जोशी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा अल्मोड़ा नगर में त्योंहारों के समय यातायात के नियमों में बदलाव करना बहुत ही साहसिक, और सराहनीय कदम है। जिस से नगर के भीतर यातायात भी सुगम हो रहा है, और पैदल चलने वाले लोगों को भी बहुत सहूलियत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पर ज़बरदस्ती की बहस करना कोई समझदारी नहीं है, हमारा नगर अब बहुत बड़ा हो गया है तो हमारी जनसंख्या भी बढ़ रही है।नगर का फैलाव भी हो रहा है, तो हम नागरिकों और व्यापारियों को पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग देना चाहिए। आखिर ये सब इंतेज़ाम नागरिकों की सुविधा के लिए हो रहा है।
व्यापारी इस प्रतिस्पर्धा के दौर में ग्राहकों को उचित मूल्यों सामान बेचेंगे तो ग्राहक बाज़ार जरूर आएगा
आशीष जोशी ने कहा कि इस व्यवस्था से व्यापार कम नहीं होगा अपितु बढ़ेगा ही, क्योंकि जिसको बाजार आना है वो खरीदारी करने बाजार आएगा।अगर व्यापारी इस प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने ग्राहकों को उचित मूल्यों पर अच्छा सामान बेचेंगे तो ग्राहक बाज़ार जरूर आएगा।त्योहारों के समय बाजारों की रौनक का आनंद पैदल घूम कर ही लिया जा सकता है, फिर बेमतलब के वाहनों को लाकर, नगर में जाम लगा कर हम क्यों नगर की जनता को इस आनंद से वंचित करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वाहनों की भीड़ से ना केवल जाम लगेंगे, बाहर से आने वाले परिवारों के सदस्य परेशान भी होंगे। और खुदा न खास्ता कोई दुर्घटना घटित हुई, तो नुकसान बहुत बड़ा भी हो सकता है, इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया ये बदलाव निवारक कदम (Preventive Step) भी है। उन्होंने सभी नागरिकों और व्यापारियों से अनुरोध किया की सभी प्रशासन को अपना सहयोग अवश्य दें।