अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में भी कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है। वहीं बीते कल से पल पल मौसम बदल रहा है।इससे मार्च मे जनवरी जैसा मौसम हो गया है। ठिठुरन भी बढ़ गई है।
मौसम में बदलाव से बीमारियों में इजाफा
ऐसे में मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। मौसम में हुए बदलाव से सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। जिसमें अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पंहुच रहें हैं। इसमें बुजुर्ग और बच्चे वायरल फीवर की चपेट में अधिक आ रहे हैं। इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। बारिश ने फिर से ठंड लौटा दी है, जिसका असर सेहत पर पड़ रहा है। ऐसे में सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरुरी है।