अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में हल्का बदलाव जारी है। इस बदलते मौसम का सेहत पर असर पड़ रहा है।
मौसम में बदलाव
ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 600 मरीजों ने उपचार कराया। ओपीडी में सबसे अधिक बुखार, जुकाम, नजला, पेट संबंधी बीमारियों के मरीज आए थे। इन मरीजों में एक साल से 10 साल तक के बच्चे भी शामिल थे। बच्चें व बुजुर्ग इस वायरल की चपेट में अधिक आ रहें हैं।