अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जनवरी का महीना है। मौसम में पल-पल बदलाव जारी है। ऐसे में बदलते मौसम में लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है।
मौसम में हो रहा पल-पल बदलाव
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। जिसमें पर्ची काउंटर और डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी भीड़ उमड़ी। अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिसमें सर्वाधिक मरीज सर्दी जुकाम, नेत्र रोग आदि के पहुंचे। बदलते मौसम में सर्दी जुखाम के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।