अल्मोड़ा में नगर के लिंक रोड में थपलिया के पास सड़क कि किनारे खड़े वाहनों पर अराजक तत्वों ने तोड़ फोड़ की और 9 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
वाहनों में की तोड़ फोड़-
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर शाम लिंक मोटर मार्ग में थपलिया के समीप वाहन स्वामी अन्य दिनों की तरह वाहन खड़ा कर अपने घर चले गए। लेकिन इसी बीच रात में अराजक तत्वों ने सड़क किराने खड़े करीब 9 वाहनों में तोड़ फोड कर दी। जिससे वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके बाद वाहन स्वामियों ने पुलिस और प्रशासन से अराजक तत्वों पर कार्रवाई कर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।