498 total views, 2 views today
हरिद्वार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक मृत युवक को जीवित करने का झांसा देकर एक तांत्रिक ने मृतक के परिजनों से 3 लाख रुपए की ठगी कर ली। लेकिन न बेटा जीवित हुआ और न रकम वापस मिली। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
बहादरपुर सैनी निवासी वीर सिंह के पुत्र प्रियांक की 31 जुलाई 2020 को घर में ही सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के अनुसार परिवार ने शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। वीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद एक संत उनके घर आए और उनके बेटे प्रियांक के जीवित होने की जानकारी दी। यह सुनकार परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसी बीच नारसन निवासी अजब सिंह से उनकी मुलाकात हुई। अजब सिंह ने तांत्रिक अरविंद शर्मा से फोन पर उनकी बात कराई। उसका कहना था कि प्रियांक जीवित है, लेकिन उसका पता लगाने के लिए विशेष पूजा करानी होगी। 21 दिन के भीतर वह लौट आएगा।
3 लाख रुपये की ठगी
बेटे को वापस पाने के लालच में वीर सिंह ठगों के झांसे में आ गया। उसने 2100 रुपये अरविंद के बैंक खाते में डाल दिए गए। ऐसे यह सिलसिला चलता रहा और धीरे-धीरे ठगों ने उससे 3 लाख रुपए हड़प लिए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया