पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने की कार्यवाही-
इस सत्यापन अभियान के दौरान थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.09.2021 को गोपाल राम पुत्र स्व0 खीम राम निवासी ग्राम झुडंगा पोस्ट मासी थाना चौखुटिया द्वारा अपने गेस्ट हाउस में बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखे पाये जाने पर, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा द्वारा उक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस की धारा-52(3)83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गयी। वही गोपाल राम को मौके पर 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ा गया।
की यह अपील-
इस दौरान ल्मोड़ा पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन के किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।