March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: UBTER द्वारा आयोजित ग्रुप डी परीक्षा की हो सकती है जांच, जानें वजह

 2,123 total views,  9 views today

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सरकारी परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर अभी भी युवाओं में आक्रोश बना हुआ है। युवा लगातार इसके लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

ग्रुप डी परीक्षा की हो सकती है जांच

जिसके बाद अब एक और परीक्षा के जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन रुड़की (यूबीटीआर) द्वारा कोर्ट हेतु ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की गई। जिसकी अब जांच हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती से चयनित दो लोगों के नाम, लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती में भी सामने आए हैं। जिस कारण हाईकोर्ट ने इस प्रकरण को जांच के लिए शासन को भेजा है।

2020 में आयोजित हुई थी परीक्षा

दरअसल यूबीटीआर ने 2018 में कोर्ट में ग्रुप डी के 37 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें फरवरी 2020 में परीक्षा आयोजित हुई। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को 2021 में नियुक्ति प्रदान की गई थी।