अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दो लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की गई है।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार धौलछीना क्षेत्र के दो सगे भाइयों से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई है। धौलछीना क्षेत्र के नौगांव निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि कुछ समय पूर्व उसके चचेरे भाई के जरिये उसकी और उसके सगे भाई मिथुन की पहचान चंडीगढ़ निवासी एक व्यक्ति से हुई। उसने दोनों भाइयों को अजरबेजान में चालक की नौकरी दिलाने का लालच दिया। दोनों को उसने देहरादून बुलाया। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर उसने दोनों को फर्जी वीजा और ऑफर लेटर भी दे डाला। इसके एवज में उसने उनसे 11,10,000 रुपये मांगे। दोनों भाइयों ने नौकरी के लालच में पत्नी के जेवर बैंक में गिरवी रख ऋण लिया और उसे 8,00,000 रुपये नकद दिए जबकि 3,10000 रुपये खाते में भिजवा दिए। इसके बाद उसने उन्हें दो बार दिल्ली भी बुलाया। लंबे समय बाद जब नौकरी विदेश जाने की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
जांच कर रहीं पुलिस
जिसके बाद दोनों भाईयों ने पुलिस में तहरीर देकर पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।