अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज घुघुती माला पहनकर बच्चों ने कौओं को बुलाया।
कौओं को बुलाया
आज मंगलवार की सुबह बच्चों ने गले में घुघुतों की माला पहन कर काले कौआ, काले घुघुते की माला खा ले… की आवाज लगाते हुए कौओं को बुलाकर उन्हें घुघुते खिलाने बुलाने लगे। इब मौके पर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। बीते कल सोमवार को घरों में घुघुते, खजूरे समेत कई तरह के पकवान बनाये गये। घुघुतिया पर्व विशेष आकृति वाले घुघुते के अवाला बच्चों के लिये आटे से डमरू, तलवार, ढाल आदि आकृति वाले पकवान बनाये गये।