अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बच्चों का शानदार प्रदर्शन
जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलछीना के सभागार में आयोजित स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलछीना के विजय कुमार ने प्रथम राप्रावि दसों के संजय सिंह ने द्वितीय तथा राप्रावि धौलछीना के दिव्यांशु महरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राप्रावि दशौं की नितिन ने प्रथम तथा इसी विद्यालय की किरण चम्याल ने द्वितीय तथा राप्रावि ऐरीखान के साहिल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।