April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सीओ आँपरेशन ने जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व विवेचको के साथ विडियो काँन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से की गोष्ठी

ओशीन जोशी सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 18/08/2022 को जनपद के सभी कोतवाली/ थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व सभी कोतवाली/ थानों के प्रभारी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व विवेचकों के साथ विडियो काँन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से की गोष्ठी की गई ।

दिए आवश्यक दिशा निर्देश-

सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा द्वारा गोष्ठी में सभी कोतवाली/ थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों व विवेचकों व सभी थानों के सीसीटीएनएस कर्म0 गणों को थानों में अधिकतर कार्य आँनलाईन करने, सिटीजन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतो को समय से निस्तारित करने, ICJS व CYBER पोर्टलों निरंतर कार्य करने, कैश पर थानों को प्राप्त शिकायतों को आँनलाईन दर्ज करने, थानों में सीसीटीएनएस के फार्म फीड सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण करने, विवेचकों को टैब में आँनलाईन कार्य करने, ई-बीट बुक व उत्तराखण्ड पुलिस एप से सम्बन्धित जानकारी दी गई व उसमें आने वाली शिकायतों, सत्यापनों आदि का समय से निस्तारण कर, ऐप का प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे लोग आसानी से सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। सभी को आँनलाईन पोर्टलों के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा गया। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उनके थाना क्षेत्र में चलने वाले डायल 112 वाहनों को माँनिटर करेंगे व डायल 112 में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाय। जिससे पीड़ित को कम समय से पुलिस सहायता मिल सकें।

यह लोग रहें मौजूद-

गोष्ठी के दौरान विडियो काँन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ विवेचक व सीसीटीएनएस के कर्म0 गण मौजूद रहे ।