डरबिन, आयरलैंड में आयरिश ओपन आयोजित हो रहा है। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चिराग सेन ने दूसरे दौर में जगह बना ली है।
चिराग के शानदार प्रदर्शन पर दी शुभकामनाएं-
इस संबंध में उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि चिराग ने पहले दौर में बुल्गारिया के डेनीयल निकोलोव को सीधे सेटों में 22-20 व 21-10 से हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। चिराग के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं दी।