अल्मोड़ा: सड़क पर मिला मोबाईल लौटाकर पुलिस के जवान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

दिनांक 16.11.2021 को अली अकबर खान निवासी खान मोहल्ला एन0टी0डी0 ने अपना मोबाईल फोन खो जाने के सम्बन्ध में चौकी एन0टी0डी0 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

मोबाईल को अली अकबर खान के सुपुर्द किया गया

फायर स्टेशन एन0टी0डी0 के पास यातायात ड्यूटी में तैनात आरक्षी हेमन्त धपोला को सड़क पर पड़ा मोबाईल फोन दिखाई दिया, यातायात जवान हेमन्त धपोला द्वारा कर्तव्यनिष्ठता का परिचय देते हुए  उक्त मोबाईल को अली अकबर खान के सुपुर्द किया गया।

आभार प्रकट किया गया

अपना खोया मोबाईल फोन पाकर अली अकबर खान द्वारा यातायात जवान हेमन्त धपोला व अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।