822 total views, 4 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 12 नए मामलें दर्ज किये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 179 हो गयी है । कोरोना के चलते 7404 लोगों की जान चली गई हैं ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344074 हो गया है । जिनमें 330332 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं । आज 6 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
देहरादून में 5, टिहरी 1, हरिद्वार में 3 उधम सिंह नगर 1 नैनीताल 2 नये संक्रमित मिले है ।
More Stories
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद