अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य सुशील जोशी को आर्मी के जनरल ऑफिसर्स कमांडिंग इन चीफ उत्तरी थल सेना कमान का प्रशस्ति पत्र दिया गया है। पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य सुशील जोशी को आर्मी के जनरल ऑफिसर्स कमांडिंग इन चीफ उत्तरी थल सेना कमान का प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
मिली जानकारी के अनुसार उन्हें यह प्रशस्ति पत्र बीते दिन सेना की अल्मोड़ा स्थित 22 वीं राजपूत बटालियन की ओर से आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। यह प्रशस्ति पत्र उन्हें विगत वर्षों में सेवा के दौरान सार्थक कर्तव्यनिष्ठता व कार्यदक्षता का परिचय देते हुए विद्यालय को निरंतर प्रगति पथ की ओर अग्रसर करने के लिये दिया गया है। सेना की 6 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मेजर जनरल कुलदीप पाठक, चेयरमैन ब्रिगेडियर वरुण मल्होत्रा व वाइस चेयरमैन कर्नल विनय यादव ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।