जल्द लोकसभा के चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते कल शनिवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत पंहुचे।
भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर मतदान की अपील
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा- पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र से रानीखेत में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में रोड शो किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर मतदान की अपील की।
जनसभा को किया संबोधित
जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने जनता से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
ट्वीट कर कहीं यह बात
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘रानीखेत, अल्मोड़ा में आयोजित भव्य रोड शो में सम्मिलित हो कर देवतुल्य जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा मिले आशीर्वाद एवं समर्थन से अभिभूत हूँ।’ आगे लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों पर बड़ी संख्या में जनता का विश्वासरूपी मत हमें मिलने जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच की पाँचों सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।’