अल्मोड़ा: सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ की गोष्ठी

रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के सीओ/थाना प्रभारियों द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों, सीएलजी सदस्यों,गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

कोतवाली अल्मोड़ा-
    दिनांक 04.03.2023  को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में  आगामी त्योहारों के दृष्टिगत हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला होली पर्व व मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला पर्व शब्ब-ए-रात को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों, अमन कमेटी व विभिन्न संगठनों  के सदस्यों के साथ बैठक की गई।     

पुलिस का सहयोग करने की अपील

‌      दोनों पर्वों को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। हिदायत दी गई कि त्यौहारों के दौरान हुड़दंग, अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

गोष्टी में मौजूद रहे

     गोष्टी में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, एसएसआई सतीश चंद कापड़ी,  प्रभारी चौकी धारानौला गंगा राम गंगाराम गोला, प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार, व्यापार मंडल अल्मोड़ा, टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा, के एम ओ यूनियन अल्मोड़ा, व वार्ड सदस्य व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

थाना द्वाराहाट-

       थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल शाह द्वारा दिनांक 04.03.2023  को थाना द्वाराहाट में हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला होली पर्व व मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला पर्व शब्ब-ए-रात को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर की उपस्थिति में अमन कमेटी के सदस्यों  व व्यापारी गणों व क्षेत्र के  सभ्रांत एवम वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की गई ‌।

हुड़दंग वार्ता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी,की हिदायत दी गई

     हिदायत दी गई कि हुड़दंग वार्ता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, दोनों ही पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। 

गोष्ठी में मौजूद रहे

   गोष्ठी में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वाराहाट , व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वाराहाट,  टैक्सी यूनियन द्वाराहाट,  व वार्ड सदस्य व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।