अल्मोड़ा: दीजिए बधाई: सेना में लेफ्टिनेंट बनें निपुण खड़ायत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सेना की पासिंग आउट परेड पूरी कर डीडीहाट के उड़मा गांव निवासी निपुण खड़ायत सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं।

परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर

जानकारी के अनुसार निपुण ने होली एंजेल स्कूल अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद वह एनडीए की तैयारी में लग गए। उनके पिता कमान सिंह खड़ायत राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं। वहीं माता कुसुम खड़ायत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हवालबाग में ही प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है।