अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले की होनहार शोधार्थी पूजा बिष्ट ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20 वें दीक्षांत समारोह में राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
पीएचडी की उपाधि मिली
शोधार्थी पूजा बिष्ट ने दिनांक 25 जुलाई 2025 को एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में अपने पीएच.डी. शोधप्रबंध पर “उत्तराखंड में महिला पुलिस व्यवस्था का विश्लेषणात्मक अध्ययन: विशेष सन्दर्भ – जनपद अल्मोड़ा (2010 से वर्तमान तक)” विषय पर सफलतापूर्वक वायवा सम्पन्न किया था। आज नैनीताल जिले में कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर आरएस भाकुनी व मीना पथनी के निर्देशन में सम्पन्न किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है।