अल्मोड़ा: आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे । अल्मोड़ा पहुँचते ही कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया । इससे पहले मंगलवार को अध्यक्ष गोदियाल देर रात कोसी पहुंचे। और कार्यकर्ताओं द्वारा निजी होटल में उनका फूलों की मालाओं के साथ स्वागत किया गया ।
कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए जोश उत्साह के साथ जुटने का किया आह्वान
कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन को स्वीकार किया और आगामी विधान सभा चुनाव के लिए नए जोश उत्साह के साथ जुटने का आह्वान किया।
यह लोग रहे मौजूद
अध्यक्ष गोदियाल के स्वागत कार्यकम में जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, भूपेंद्र भोज, वैभव पांडे, निर्मल रावत, राजेंद्र बाराकोटी, पवन मेहरा, सचिन आर्या, पंकज कांडपाल, संजय दुर्गापाल, दीपेश जोशी, विपुल कार्की, कार्तिक साह, मोहन देवी, हेम तिवारी, दीपांशु पांडे, संजू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।