अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अल्मोड़ा के रानीखेत में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की।
कहीं यह बात
जिसमें उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते महिला अपराधों पर बात कहीं। उन्होंने सेना की अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए , कहा कि सरकार ने सेना का स्वरूप बिगाड़कर रख दिया है। करन माहरा ने भाजपा सरकार को महिलाओं का शोषण करने वाली सरकार करार दिया। साथ ही कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड पर जवाब नहीं दे पा रही। आंकड़े गवाह हैं कि भाजपा राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार किसानों के शोषण पर उतारु है। प्रदेश की नदियों का मनमाने तरीके से सीना छलनी किया जा रहा है।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर पीसीसी कैलाश पांडे, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, गीता सजवान, कुलदीप कुमार, दीपक पंत, यतीश रौतेला, कमलेश बोरा, अगस्त साह, महेश आर्या, हेमंत रौतेला, जीवन पांडे आदि लोग मौजूद रहे।