अल्मोड़ा: पहाड़ी शैली से होगा मल्ला महल में नए संग्रहालय का निर्माण कार्य, पारंपरिक झरोखे और स्थानीय स्थापत्य शैली का होगा समावेश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को सचिव संस्कृति व भाषा विज्ञान युगल किशोर पंत ने राजकीय संग्रहालय निर्माणाधीन मल्ला महल और लघुउडियार का निरीक्षण किया।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इस मौके पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संस्कृति विभाग की ईकाईयों का भी निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में केवल पांच वीथिकाएं होने के कारण संग्रहालय में संग्रहित सभी कलाकृतियों को एक साथ प्रदर्शित नहीं किया जा सकता। इसे ध्यान में रखते हुए पहाड़ी शैली में नया संग्रहालय भवन के निर्माण किया जाएगा। इसमें पहाड़ी शैली में पारंपरिक झरोखे और स्थानीय स्थापत्य शैली का समावेशी होगा। वर्तमान संग्रहालय के भूतल में पार्किंग बनेगी और नए संग्रहालय भवन को मल्ला महल से जोड़ा जाएगा।

की बैठक

इसके अलावा प्रागैतिहासिक कालीन लाखुडियार गुफा का निरीक्षण और जीबी पंत राजकीय संग्रहालय में लोक कलाकारों के साथ बैठक की।

रहें मौजूद

इस मौके पर डीएम आलोक कुमार पांडे, सीडीओ दिवेश शाशनी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।